बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने किसान की फांसी लगाकर हत्या की.
हत्या के बाद अपराधियों ने किसान का शव बहियार के पास फेंक दिया. उक्त घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पसोपुर बहियार की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: जमीन विवाद में दो गुटों में फायरिंग, 2 लोग घायल
कल शाम से ही गायब था भोला यादव
जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के चुरामन चक निवासी भोला यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि भोला यादव कल शाम को अपने खेत पर गया था. लेकिन वह रात तक घर वापस नहीं लौटा.
जिसके बाद परिजनों ने भोला यादव की तलाश की. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कही पता नहीं चला तो परिजनों ने सुबह का इंतजार करना बेहतर समझा. सुबह में लोग जब बहियार की ओर गए तो उसका शव वहां पड़ा मिला. उसके बाद शव मिलने की सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गई.
परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गयी. शव की शिनाख्त भोला यादव की रूप में हुई. उसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना भोला यादव के परिजनों को दी. भोला यादव के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया है.
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने फांसी लगाकर हत्या करने की बात कही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है.