ETV Bharat / state

बेगूसरायः BOI में चोरी की घटना विफल, गैस कटर के सहारे स्ट्रांग रूम में घुस गए थे चोर - Bank robbery failed

बैंक ऑफ इंडिया की बखरी शाखा में चोरी की बड़ी घटना टल गई है. चोरों गैस कटर के सहारे मुख्य द्वार के ताले समेत सभी तालों को तोड़ कर स्ट्रांग रूम घुस गए. लेकिन ऐन वक्त पर पड़ोसियों के जग जाने से चोर गैस कटर बैंक में ही छोड़कर फरार हो गए. मामले की जांच में करने में पुलिस जुटी है.

बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की घटना विफल
बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की घटना विफल
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:14 PM IST

बेगूसरायः जिले के बखरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की बड़ी घटना विफल हो गई. रविवार और सोमवार की देर रात चोर गैस कटर के सहारे स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए. लेकिन सेफ काटने से पहले स्थानीय लोगों के जग जाने पर चोर बैंक में ही गैस कटर छोड़ कर फरार हो गए. मामले की तहकीकात के लिए बखरी डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

स्थानीय लोगों के जग जाने से बैंक में चोरी की घटना विफल

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के करीब एक बजे चोर पश्चिम के रास्ते बैंक में घुसे. मुख्य द्वार सहित सभी तालों को काटते हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए. चोर घटना को अंजाम देने के लिए स्ट्रांग रूम में सेफ के ताले को काट ही रहे थे कि पड़ोस के लोग जग गए. बैंक में अनहोनी की घटना को भांपते ही पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू दिया. जिससे घबराए चोरों ने शोर मचा रहे व्याक्ति पर हथियार तान दिया. लेकिन पड़ोसी ने जैसे-तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, पर शोर मचाना बंद नहीं किया. जिसके बाद चोरों ने अन्य लोगों को जागता देख से भाग खड़े हुए. जिससे बैंक में चोरी की बड़ी घटना टल गई.

ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैस कटर और सिलेंडर बरामद

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में चोरों द्वारा छोड़े गए गैस कटर और सिलेंडर बरामद कर लिया है. पुलिस बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में चार चोर नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि चोर काफी समय से बैंक की रेकी कर रहे थे. हालांकि पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की सक्रियता के कारण घटना टली है. बता दें कि बखरी बैंक में चोरी का प्रयास और बैंक अधिकारी के साथ छिनतई की घटना को हाल ही में अपराधियों ने अंजाम दिया था. हालांकि बैंक अधिकारी से छिनतई के मामले में आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

अपराधियों के निशाने पर बैंक और कर्मचारी
वहीं बता दें कि बखरी में इनदिनों अपराधियो के निशाने पर बैंक और उसके अधिकारी हैं. जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े में बैंक से जुड़ी यह तीसरी वारदात है. इसके पूर्व पांच बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पीएनबी की स्थानीय शाखा में घुसकर लूट का प्रयास किया था. योजना के विफल होने पर अपराधी बैंक प्रबंधक का मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. जबकि एक सप्ताह पूर्व चार चक्का वाहन से आवास जा रहे एसबीआई मक्खाचक शाखा के प्रबंधक बखरी मंझौल पथ के घाघड़ा चौक के समीप रोक कर पर्स, मोबाइल, गाड़ी और बैंक की चाभी सहित 6 हजार नगदी की लूट को अंजाम दिया था.

बेगूसरायः जिले के बखरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की बड़ी घटना विफल हो गई. रविवार और सोमवार की देर रात चोर गैस कटर के सहारे स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए. लेकिन सेफ काटने से पहले स्थानीय लोगों के जग जाने पर चोर बैंक में ही गैस कटर छोड़ कर फरार हो गए. मामले की तहकीकात के लिए बखरी डीएसपी दल बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

स्थानीय लोगों के जग जाने से बैंक में चोरी की घटना विफल

मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के करीब एक बजे चोर पश्चिम के रास्ते बैंक में घुसे. मुख्य द्वार सहित सभी तालों को काटते हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए. चोर घटना को अंजाम देने के लिए स्ट्रांग रूम में सेफ के ताले को काट ही रहे थे कि पड़ोस के लोग जग गए. बैंक में अनहोनी की घटना को भांपते ही पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू दिया. जिससे घबराए चोरों ने शोर मचा रहे व्याक्ति पर हथियार तान दिया. लेकिन पड़ोसी ने जैसे-तैसे वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, पर शोर मचाना बंद नहीं किया. जिसके बाद चोरों ने अन्य लोगों को जागता देख से भाग खड़े हुए. जिससे बैंक में चोरी की बड़ी घटना टल गई.

ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने रची लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैस कटर और सिलेंडर बरामद

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में चोरों द्वारा छोड़े गए गैस कटर और सिलेंडर बरामद कर लिया है. पुलिस बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी हुई है. सीसीटीवी कैमरे में चार चोर नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि चोर काफी समय से बैंक की रेकी कर रहे थे. हालांकि पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की सक्रियता के कारण घटना टली है. बता दें कि बखरी बैंक में चोरी का प्रयास और बैंक अधिकारी के साथ छिनतई की घटना को हाल ही में अपराधियों ने अंजाम दिया था. हालांकि बैंक अधिकारी से छिनतई के मामले में आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

अपराधियों के निशाने पर बैंक और कर्मचारी
वहीं बता दें कि बखरी में इनदिनों अपराधियो के निशाने पर बैंक और उसके अधिकारी हैं. जानकारी के मुताबिक एक पखवाड़े में बैंक से जुड़ी यह तीसरी वारदात है. इसके पूर्व पांच बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पीएनबी की स्थानीय शाखा में घुसकर लूट का प्रयास किया था. योजना के विफल होने पर अपराधी बैंक प्रबंधक का मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. जबकि एक सप्ताह पूर्व चार चक्का वाहन से आवास जा रहे एसबीआई मक्खाचक शाखा के प्रबंधक बखरी मंझौल पथ के घाघड़ा चौक के समीप रोक कर पर्स, मोबाइल, गाड़ी और बैंक की चाभी सहित 6 हजार नगदी की लूट को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.