बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उत्पाद विभाग (Excise Department in Begusarai) की कार्रवाई देखने को मिली है. सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार पुलिस और उत्पाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. जिसका परिणाम है कि आये दिन शराबी और शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय उत्पाद पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए एक साथ 13 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से दो जहां शराब के कारोबारी हैं वहीं 11 लोग शराब पीने वाले शामिल हैं.
पढ़ें-एम्बुलेंस में भरकर पंजाब से बिहार लेकर आए विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा
विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद पुलिस की कार्रवाई: बताते चले कि शराब तस्कर और शराब पीने वालों के खिलाफ उत्पाद पुलिस लगातार कारवाई कर रही है. इसी सिलसिले में बीती रात उत्पाद पुलिस की टीम के द्वारा यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है. फिलहाल उत्पाद पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
50 रूपये में धड़ल्ले से बिक रहा है शराब: वही पकड़े गए एक शराबी राहूल कुमार ने बताया कि बिहार में जहरीली शराब पीने की खबर उनके पास है. इसीलिए अब वह शराब हाथ नहीं लगाएंगे. वहीं दूसरे शराबी ने बताया कि कार्रवाई तो शराब बेचने वालों पर की जानी चाहिए शराब बिकता है तभी तो लोग पीते हैं. शराबी ने यह भी बताया कि 50 रूपये में शराब धड़ल्ले से शहर में बिक रही है.
"उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी सिलसिले में 19 तारीख की रात 13 लोग शराब पीते और बेचते पकड़े गए हैं. इनके पास से दो लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है." :- खुशबु कुमारी, थानाध्यक्ष उत्पाद थाना