बेगूसराय: जिले के नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान में मंगलवार को साइकिल चोरी के मामले में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई. इसके बाद उसे जबरन खिंचते हुए काली स्थान से नगर थाना तक लाया गया. इस घटना में भीड़ काफी उग्र नजर आ रही थी. वहीं नगर थाना की पुलिस ने सख्ती से निपटा दिया.
बुजुर्ग की पिटाई
जिले के काली मंदिर के समीप साइकिल चोरी के शक में कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग को पकड़ा और उसकी पिटाई करने लगे. इस दौरान उग्र भीड़ मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी की भी सुनने को तैयार नहीं थी.
जांच में जुटी पुलिस
काली मंदिर के सामने साइकिल चोरी करने के आरोप मे पकड़ा गया बुजुर्ग रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी और उसे जैसे-तैसे खींचते हुए नगर थाना पहुंचा दिया. वहीं नगर थाना पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ वहां से भाग निकली. वहीं नगर थाने की पुलिस आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.