बेगूसराय: जिले में बीते 15 अप्रैल यानी बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने छौराही ओपी के पनसलवा गांव में फर्नीचर दुकानदार 50 वर्षीय शिबू शर्मा की हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा हो गया है. बताया जाता है कि शिबू राम शराब का शौकीन था और शराब कारोबारी से उधार पैसे के कारण उसकी हत्या की गई.
इस बाबत अभी तक जो पुलिस अनुसंधान में बातें सामने आई है, उस हिसाब से मृतक शिबू शर्मा के सिर और पीठ पर जहां गंभीर जख्म पाए गए हैं. वहीं, गले में एक प्लास्टिक की डोरी बंधी पाई गई. जिससे यह माना जा रहा है कि गले में फंदा डालकर उसकी हत्या की गई. पुलिस के अनुसंधान में उस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में शिबू शर्मा के साथ दो अन्य लोग भी उस रात देखे गए हैं. पुलिस अब उन दोनों को तलाश रही है जो उस रात शिबू शर्मा के साथ थे.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgs-01-murder-regard-byte-7203139_17042020095924_1704f_00290_1022.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की मूल वजह तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन जो शरीर पर जख्म और गले में फंदे पड़े हैं. उस हिसाब से माना जा रहा है कि शिबू शर्मा की हत्या ही हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.