ETV Bharat / state

बलिया लखमीनिया डाकघर में डीएसपी ने सुकन्या रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - begusarai news

बेगूसराय के लखमिनियां में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जागरूकता रथ निकालकर लोगों को जागरूक किया गया.

हरी झंडी दिखाते डीएसपी और उप डाकपाल
हरी झंडी दिखाते डीएसपी और उप डाकपाल
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:06 PM IST

बेगूसरायः जिले के लखमिनियां उप डाकघर से सोमवार को सुकन्या समृद्धि योजना के रथ को बलिया के डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र और उप डाकपाल शंभू चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रथ के माध्यम से गांव में जाकर डाक विभाग के कर्मचारी ने लोगों को जागरूक किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें जानकारी दी.

बेटियों के लिए वरदान है सुकन्या समृद्धि योजना

लोगों को जागरूक करते हुए उप डाकपाल शंभू चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना से बेटियां खुशहाल होंगी और जमा राशि से अभिभावकों को बच्ची की शादी करने में मदद मिलेगी. योजना की जानकारी देते हुए उप डाकपाल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित खाता 10 वर्ष से कम आयु की बालिका का खोला जा सकता है. यह खाता न्यूनतम 250 रुपये से खोला जा सकता है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इस खाते में 1000 रुपये जमा करना जरुरी है. अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक भी जमा कर सकते हैं. खाते में जमा राशि पर सरकार समय-समय पर अधिसूचित दर से वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज देती है.

80 सी के तहत आयकर में मिलती है छूट

इस दौरान सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए उप डाकपाल ने बताया कि बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने पर शिक्षा एवं विवाह संबंधी खर्च को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के शेष का 50 प्रतिशत धनराशि निकाली जा सकती है. यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी स्थानांतरित किया जा सकता है. खाता खोले जाने की तिथि से 21 वर्ष पूरा होने के पश्चात खाता परिपक्व हो जाता है. इस खाते में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट भी मिलती है.

बेगूसरायः जिले के लखमिनियां उप डाकघर से सोमवार को सुकन्या समृद्धि योजना के रथ को बलिया के डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र और उप डाकपाल शंभू चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस जागरूकता रथ के माध्यम से गांव में जाकर डाक विभाग के कर्मचारी ने लोगों को जागरूक किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें जानकारी दी.

बेटियों के लिए वरदान है सुकन्या समृद्धि योजना

लोगों को जागरूक करते हुए उप डाकपाल शंभू चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना से बेटियां खुशहाल होंगी और जमा राशि से अभिभावकों को बच्ची की शादी करने में मदद मिलेगी. योजना की जानकारी देते हुए उप डाकपाल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित खाता 10 वर्ष से कम आयु की बालिका का खोला जा सकता है. यह खाता न्यूनतम 250 रुपये से खोला जा सकता है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में इस खाते में 1000 रुपये जमा करना जरुरी है. अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक भी जमा कर सकते हैं. खाते में जमा राशि पर सरकार समय-समय पर अधिसूचित दर से वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज देती है.

80 सी के तहत आयकर में मिलती है छूट

इस दौरान सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए उप डाकपाल ने बताया कि बच्ची के 18 वर्ष पूरा होने पर शिक्षा एवं विवाह संबंधी खर्च को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के शेष का 50 प्रतिशत धनराशि निकाली जा सकती है. यह खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी स्थानांतरित किया जा सकता है. खाता खोले जाने की तिथि से 21 वर्ष पूरा होने के पश्चात खाता परिपक्व हो जाता है. इस खाते में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट भी मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.