बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक (Dog Terror in Begusarai) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के बछवाड़ा थाना का है, जहां आवारा कुत्तों ने 2 लोगों को काट कर घायल (2 People Injured Due To Dog Bite) कर दिया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं आवारा कुत्तों पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला..नोंच-नोंच कर मार डाला
रुदौली पंचायत के 2 लोगों को किया घायलः बछवाड़ा थाना क्षेत्र (Bachwada Police Station) के रुदौली पंचायत के वार्ड संख्या एक में भरौल निवासी गिरिजा देवी को कुत्तों ने नोच कर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि गिरिजा देवी अपने खेत में काम करने जा रही थी, इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया. वहीं वार्ड संख्या दो निवासी गणेश महतो को खेत में पानी पटाने (सिंचाई) के लिए जाने के दौरा हमला कर घायल कर घायल कर दिया.
6 महीने में कुत्ता काटने से 5 लोगों की हो चुकी है मौतः इलाके में लगातार कुत्तों के हमले के कारण भय का माहौल है और भयभीत लोग प्रशासन से कुत्तों की धरपकड़ करने की लगातार गुहार लगा रहे हैं. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो अबतक आवारा कुत्तों ने बीते 6 महीने में 5 लोगों की जान ले ली है. इसके अलावा आधे दर्जन से अधिक लोगों को नोच-नोच कर जख्मी कर चुका है.