बेगूसराय: जिला के सदर अस्पताल में पिछले 20 अगस्त से जारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. जिलाधिकारी राहुल कुमार और एसपी अवकाश कुमार की पहल के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया. डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो जाने से अस्पताल में मरीजों का ईलाज होने लगा है.
क्या है पूरा मामला20 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के तीरथ पोखर में एक युवक डूब गया था. जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर घंटों हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आवेदन में एक डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर दी. इस पूरे घटना के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल शुरु कर दी.
जिलाधिकारी और एसपी ने की पहलबेगूसराय के जिलाधिकारी और एसपी नेहा ने डॉक्टरों को 31 अगस्त तक कार्रवाई करने का भरोसा दिया. उन्होंने डॉक्टरों की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया. इस पहल के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी और काम पर लौट गए. बेगूसराय के सिविल सर्जन ने बताया कि डॉक्टरों की मांग जायज थी. जिस पर डीएम और एसपी ने पहल करते हुए डॉक्टरों की मांगों को 31 तक पूरा करने का आश्वासन दिया है.
मरीजों को हो रही थी परेशानी
डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने का नुकसान मरीजों को हो रहा था. मरीज लंबी दूरी तय कर अस्पताल आते थे और बिना ईलाज कराए चले जाते थे. मरीजों को यह परेशानी शनिवार 4 बजे तक बनी रही. हड़ताल खत्म होने के बाद अब सदर अस्पताल में ईलाज और दवाईयां मिलनी शुरु हो गयी है.