बेगूसराय: बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने मंझौल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक तटबन्धों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होनें नदी के बढ़ रहे जलस्तर के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.
लोगों से सजग रहने की अपील
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों से अलर्ट रहने की अपील की. उन्होनें विभाग द्वारा बाढ़ पूर्व की गई तैयारियों को भी देखा और स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से जानकारी हासिल की.
संवेदनशील स्थान का निरीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी आकोपुर गांव के संवेदनशील स्थान को देखने पहुंचे, जहां नदी की धारा प्रत्येक वर्ष बांध पर भारी दबाव बनाती है. यहां डीएम ने तटबंध के सभी संवेदनशील स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस स्थान पर बाढ़ को रोकने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीएम नें वहां तैनात होमगार्ड के जवानों से बात कर उन्हें सदैव चौकस रहने को कहा.
लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील
इस दौरान डीएम बार-बार बांध पर जमा लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपस में दूरी बनाकर रहने और मुंह पर गमछा, रुमाल या फिर मास्क लगाने की अपील करते रहे. उन्होंंने स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आम लोगों को आगामी दिनो में वर्षा के दौरान घर में रहने के लिए जागरुकता फैलाने को कहा ताकि ठनका से बचा जा सके. निरीक्षण के दौरान मंझौल एसडीओ दुर्गेश कुमार, चेरिया बरियारपुर सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, खोदावंदपुर सीओ सुबोध कुमार कई ग्रामीण व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.