बेगूसराय: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर यहां भी जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. जिले में अन्य प्रदेशों से आए बारह हजार लोगों पर पुलिस की नजर है. वहीं, 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों की सूची सभी बीडीओ को उपलब्ध करवाने का डीएम ने निर्देश दिया है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा के अनुसार बेगूसराय जिले के एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था. एक अप्रैल को आरएमआरआई पटना मे दोबारा जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी उसे क्वारंटाइन में रहते हुए सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. फिलहाल 19 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में और 5 अग्रसेन मातृसेवा सदन में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम ने बताया कि जिले में पंद्रह दिनों में राज्य के बाहर से आए हुए लगभग बारह हजार व्यक्तियों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही 18 मार्च के बाद से जिले में विदेश से आए लोगों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश दिया है. वहीं, डीएम ने शुक्रवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कालाबाजारी, पूर्ण लॉक डाउन, स्वास्थ्य व्यवस्था और कोरोना से सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए.