बेगूसराय: बदलते सामाजिक माहौल में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसे देखते हुए नव पदस्थापित डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक महकमा बीते 2 दिनों से ताबड़तोड़ पसीना बहा रहा है. एक तरफ जहां बीते 5 सिंतबर को शांति समिति की बैठक आयोजित कर संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं मोहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में सारी रणनीति बनकर तैयार हो गई है.
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
इस बाबत डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे जिले के विवादित स्थलों को चिन्हित कर वहां पर सोमवार को 12 बजे दिन से ही मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना या आपत्तिजनक टिप्पणी और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की जानकारी लोग दे सकते हैं. जिस पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. वहीं उन्होंने मीडिया के जरिए आमलोगों से अपील की है कि अफवाहों पर बिना ध्यान दिए मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल से मनाएं.
सोशल मीडिया पर है खास नजर
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मोहर्रम को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए जिले भर में विभिन्न अनुमंडलों की अनुशंसा पर ढाई सौ से ज्यादा लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही प्रशासन खास तौर पर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर खास नजर बनाए हुए हैं. जैसे ही किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया के जरिए वायरल करने की कोशिश की जाएगी, प्रशासन उस पर सख्त कार्रवाई करेगा. वहीं डीएम ने बताया कि जिस थाना इलाके में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, वहां की थाना पुलिस ताजिया को एस्कॉर्ट करेगी.