बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इससे कर्मचारियों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल में पदस्थापित पदाधिकारी और कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:- बिहार सरकार का फैसला, बच्चों को स्थानीय भाषा में मिलेगी शिक्षा
डीएम ने सब कुछ संतोषजनक बताया
डीएम ने आज मुख्य रूप से अनुमंडल कोषागार और आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान डीएम ने सब कुछ संतोषजनक बताया. डीएम ने बताया कि 2019 में लागू नियम के अनुसार कोषागार से ही सभी पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान करना है. जिसको लेकर कोषागार समेत आरटीपीएस का निरीक्षण किया गया है.
यह भी पढ़ें:- सावधान! अब वर्चुअल नंबर से हो रहा साइबर फ्रॉड, आपको बचाएंगे ये टिप्स
कई अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी और कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.