बेगूसराय: कोरोना वायरस के कारण हॉटस्पॉट जिले के रूप में चिन्हित बेगूसराय में स्क्रीनिंग का काम काफी तेजी से चल रहा है. बुधवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पूरा ब्यौरा पेश किया. जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न गंभीर स्थिति के दौरान अपने कर्म पथ पर डटे अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और स्वास्थ सेवा से जुड़े लोगों की सरहाना की. मौके पर उन्होंने कहा कि अगर हम डर गए तो कोरोना से जीत नहीं पाएंगे. हमें अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहना है, लेकिन सावधानी का भी ध्यान रखना है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से गमछा के प्रयोग का आह्वान किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 5,96,000 परिवारों का डोर टू डोर सर्वे करना है. इसमें अब तक जिला प्रशासन 4,80,000 से अधिक परिवारों का डोर टू डोर सर्वे पूरा कर चुका है. उनका अनुमान है कि बुधवार को पहले फेज का डोर-टू-डोर सर्वे कार्य समाप्त हो जाएगा.
240 लोगों में दिखे सर्दी-खांसी के लक्षण
जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 240 लोगों में सर्दी-जुकाम और खांसी के लक्षण पाए गए हैं. जिनके सैंपल लेने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रथम दौर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वजह थी कि लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह सर्वे कोरोना वायरस को लेकर किया जा रहा है. लोगों में ये भ्रम पैदा किया गया था कि किसी अन्य वजह से सर्वे किया जा रहा है. बाद में समझा-बुझाकर लोगों को सही जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया और अब लोग बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के कारण के जारी लॉकडाउन नियमों का पालन करें और मास्क, गमछा लगाकर चलें.