बेगूसराय: क्वारंटीन सेंटरों से लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों के बाद डीएम और एसपी एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार महिला प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर बीआरसी कार्यालय चेरिया बरियारपुर, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बढ़कुरवा और श्री रीतलाल उच्च विद्यालय सकरौली का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम और एसपी ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सेंटरों पर फैली अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले महिला प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने स्थिति का बारीकी से जांच की. साथ ही विधि-व्यवस्था के मद्देनजर वहां रह रहे लोगों से पूछताछ भी की.
डीएम और एसपी ने की लोगों से अपील
बता दें कि डीएम और एमपी ने सेंटरों पर रह रहे लोगों को खाने का मेन्यू बताते हुए उनसे सेंटर में विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. मौके पर एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कर्पूरी प्रसाद, थानाध्यक्ष पल्लव, मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद रहे.