ETV Bharat / state

बेगूसराय: पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार

लोहिया नगर पुलिस ने बाघा में मंगलवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया ‌है. पुलिस ने मौके से अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:59 AM IST

गन फैक्ट्री का उद्भेदन
गन फैक्ट्री का उद्भेदन

बेगूसराय: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाघा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाली मशीन के साथ अर्धनिर्मित देसी कट्टा भी बरामद किया है.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा में पुलिस ने छपेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार बनाने वाली मशीन और एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा को बरामद किया है.

बाघा वार्ड-29 में अशोक शर्मा के खपरैल घर में छापेमारी में हथियार बनाने की मशीन, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद किया गया है. -नीरज कुमार सिंह, ओपीअध्यक्ष

अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद.
अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद.

इसे भी पढ़ें: 'तांडव' वेब सीरीज पर बोले RCP सिंह, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना गलत
पहले भी जा चुका है जेल
छापेमारी के दौरान अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ओपीअध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि अशोक शर्मा के यहां हथियार का निर्माण और मरम्मति की जाती है. सूचना के मुताबिक यहां अक्सर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी सिलसिले में टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ छापेमारी की गई. पुलिस के मुताबिक अशोक शर्मा पहले भी कटिहार में एक बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. वह पिछले दो-तीन सालों से बाघा में इस धंधे में शामिल था. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले दूसरे लोगों में हडकंप मचने की उम्मीद है. इससे पहले भी प्रदेश में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा चुका है.

बेगूसराय: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाघा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने हथियार बनाने वाली मशीन के साथ अर्धनिर्मित देसी कट्टा भी बरामद किया है.

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा में पुलिस ने छपेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार बनाने वाली मशीन और एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा को बरामद किया है.

बाघा वार्ड-29 में अशोक शर्मा के खपरैल घर में छापेमारी में हथियार बनाने की मशीन, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद किया गया है. -नीरज कुमार सिंह, ओपीअध्यक्ष

अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद.
अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद.

इसे भी पढ़ें: 'तांडव' वेब सीरीज पर बोले RCP सिंह, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना गलत
पहले भी जा चुका है जेल
छापेमारी के दौरान अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ओपीअध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि अशोक शर्मा के यहां हथियार का निर्माण और मरम्मति की जाती है. सूचना के मुताबिक यहां अक्सर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसी सिलसिले में टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ छापेमारी की गई. पुलिस के मुताबिक अशोक शर्मा पहले भी कटिहार में एक बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. वह पिछले दो-तीन सालों से बाघा में इस धंधे में शामिल था. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले दूसरे लोगों में हडकंप मचने की उम्मीद है. इससे पहले भी प्रदेश में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.