बेगूसरायः जिले में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय व्योश्री और एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांग और व्योवृद्ध नागरिकों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने हाथों से दिव्यांग और व्योवृद्ध को उपकरण वितरण किया.
सहायक यंत्रों का वितरण
कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के अधीन काम करने वाले कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर और बेगूसराय जिला प्रशासन के सौजन्य से किया गया था. योजना के अंतर्गत जिले के 5 प्रखंडों में 963 लोगों के बीच सहायक यंत्रों का वितरण करना है. इस कड़ी में सोमवार को मटिहानी में ट्राई साइकिल के अलावा विभिन्न तरह के उपकरणों का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: दो भाईयों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी, घायल छोटे भाई की पत्नी की मौत
'5 दिनों तक होगा उपकरण वितरण'
जिलाअधिकारी ने बताया कि जिले में कुछ दिन पहले शिविर लगाकर दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन का कराया गया था. शिविर में अनेक प्रकार के दिव्यांग और व्योवृद्ध लोगों की जांच कर जरूरत के हिसाब से उन्हें उपकरण वितरण की योजना बनाई गई थी. इसके लिए 5 प्रखंडों का चयन किया गया है. जिसमें मटिहानी, तेघरा, और बरौनी आदि प्रखंड शामिल है. इन प्रखंडों में लगातार पांच दिनों तक उपकरणों का वितरण किया जाएगा.
बांटे गए ये जरूरी उपकरण
आयोजन के दौरान दिव्यांग और व्योवृद्ध लोगों के बीच विद्युत उपकरणों में मुख्य रूप से ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, सीपी चेयर, वैशाखी, वाकिंग स्टिक, ब्रेल कीट, रो लेटर बीटीई, स्मार्टफोन, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर, ट्राइपॉड चश्मा, कृत्रिम दांत, एमएसआईटी आदि शामिल था.