बेगूसराय: बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. होली के मद्देनजर शराब कारोबारियों ने भी बड़ी तैयारी कर रखी थी. हालांकि, प्रशासन भी शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी और शराब नष्ट करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ताजा मामला बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया थाना स्थित एनएच 31 के नजदीक की है, जहां आज बलिया डीएसपी कुमार बीर धीरेंद्र और एसडीओ डॉ, उत्तम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और भारी मात्र में देसी शराब और नकली ताड़ी और कच्चे माल को नष्ट किया गया. मौके वारदात से ताड़ी बनाने वाला केमिकल भी बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: खराब दौर से गुजर रहा गुड्स ट्रांसपोर्ट सेक्टर, बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर
शराब के खिलाफ कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब कारोबारियों के द्वारा होली पर्व में बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में शराब और नकली ताड़ी बनाकर संग्रहण किया जा रहा है. और इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार के मौजूदगी में यह कार्रवाई की. लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी भागने में सफल रहे.