बेगूसराय: रेलवे ट्रैक के किनारे एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी संख्या 23 और 24बी के बीच की है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसरायः पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 किशोर की मौत
ट्रेन से गिरने की आशंका
प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत ट्रेन से गिरने के चलते हुई होगी. शव देखकर ग्रामीणों ने गुमटी संख्या 23बी के गेटमैन को जानकारी दी. गेटमैन ने सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी. जानकारी मिलने के बाद बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. वृद्ध की पहचान की कोशिशि की जा रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मौत की वजह क्या थी.
यह भी पढ़ें- बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर