ETV Bharat / state

बलिया के 8 निजी विद्यालय में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन- DCLR - बेगूसराय के डीसीएलआर कुमार धनंजय

बेगूसराय में गुरुवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार धनंजय ने बलिया के लगभग 1 दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थानों और निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोविड-19 को लेकर तैयार मानकों का पालन नहीं करने पर उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी जतायी.

covid 19 protocol in begusarai
covid 19 protocol in begusarai
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:54 PM IST

बेगूसराय: स्कूलों के निरीक्षण के बाद डीसीएलआर ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया की आठ निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया. लेकिन यहां घोर लापरवाही सामने आयी है. कोविड 19 के मानकों का इन स्कूलों में सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: बाइक की डिक्की में रखा बम फटा, 2 लोग घायल

स्कूलों का निरीक्षण
डीसीएलआर ने बताया कि कोविड-19 के मानकों का पालन की जांच के लिये कोचिंग और निजी संस्थानों की जांच को लेकर जिला प्रशासन से उन्हें आदेश मिला था. जिस आदेश के तहत उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन संस्थानों के 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की 50 फीसदी की उपस्थिति होनी चाहिये थी. जबकि शेष 50 फीसदी छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिये विद्यालय प्रबंधन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जानी थी. लेकिन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

संचालक हुये फरार
कोविड 19 को लेकर स्कूल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था की जानी थी. जो व्यवस्था किसी भी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान देखने को नहीं मिला. यहां तक कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों, विद्यालय संचालक और शिक्षक मास्क का प्रयोग करते भी नहीं देखे गये. तो दूसरी ओर निरीक्षण की खबर मिलते ही कोचिंग संस्थान और विद्यालय संस्थान के संचालक विद्यालय बंद कर फरार हो गये.

बेगूसराय: स्कूलों के निरीक्षण के बाद डीसीएलआर ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया की आठ निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया. लेकिन यहां घोर लापरवाही सामने आयी है. कोविड 19 के मानकों का इन स्कूलों में सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: बाइक की डिक्की में रखा बम फटा, 2 लोग घायल

स्कूलों का निरीक्षण
डीसीएलआर ने बताया कि कोविड-19 के मानकों का पालन की जांच के लिये कोचिंग और निजी संस्थानों की जांच को लेकर जिला प्रशासन से उन्हें आदेश मिला था. जिस आदेश के तहत उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन संस्थानों के 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की 50 फीसदी की उपस्थिति होनी चाहिये थी. जबकि शेष 50 फीसदी छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिये विद्यालय प्रबंधन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जानी थी. लेकिन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

संचालक हुये फरार
कोविड 19 को लेकर स्कूल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था की जानी थी. जो व्यवस्था किसी भी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान देखने को नहीं मिला. यहां तक कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों, विद्यालय संचालक और शिक्षक मास्क का प्रयोग करते भी नहीं देखे गये. तो दूसरी ओर निरीक्षण की खबर मिलते ही कोचिंग संस्थान और विद्यालय संस्थान के संचालक विद्यालय बंद कर फरार हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.