ETV Bharat / state

बेटियों ने बदल दी इस गांव की तस्वीर, फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन कर कमाया नाम - राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट

खेल गांव में फुटबॉल अब खेल न होकर जुनून बन गया है. इस गांव में संतोष ट्रॉफी जैसे बड़े और भव्य आयोजन हो चुके हैं और बाईचुंग भूटिया जैसे फुटबॉलर यहां की महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : May 28, 2020, 3:42 PM IST

बेगूसरायः आमतौर पर बेटियां बोझ समझी जाती हैं, लेकिन बिहार के बेगूसराय जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां की बेटियां मां-बाप और जिले के लिए स्वाभिमान हैं. बेटियों के प्रदर्शन के बूते अब गांव का नाम ही खेल गांव है. इस गांव की दर्जनों बेटियों ने राज्य और देश स्तर के कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल गांव और बिहार का नाम रौशन किया है. साथ ही फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन कर विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी प्राप्त की है.

begusarai
मैदान में खेलती खिलाड़ी

संतोष ट्रॉफी का आयोजन
बरौनी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाला खेल गांव आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, क्योंकि इस गांव में फुटबॉल अब खेल न होकर जुनून बन गया है. इस गांव में संतोष ट्रॉफी जैसे बड़े और भव्य आयोजन हो चुके हैं और बाईचुंग भूटिया जैसे फुटबॉलर यहां की महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं. वैसे तो ये गांव भी जिले के अन्य गांवों की तरह सामान्य गांव ही है, लेकिन इस गांव की बेटियों ने वो कर दिखाया जो बेटों के लिए भी चुनौती बन गई है.

begusarai
सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली खिलाड़ी

फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन
दरअसल आज से 27 साल पहले इस गांव में महिलाओं ने फुटबॉल खेलना शुरू किया था. 27 साल पहले जब यहां की बेटियों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया तो उन्हें परिवार के सदस्यों और समाज का विरोध झेलना पड़ा. लेकिन समय के साथ इस गांव का माहौल भी बदला. बेटियों के मां-बाप ने उन्हें अपना कैरियर चुनने का अवसर दिया. इसके बाद ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर यहां की दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों ने फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी हासिल की.

begusarai
राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी खिलाड़ी रोजी कुमारी

बेहतरीन प्रदर्शन कर किया नाम रौशन
आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई परिवारों के लिए बेटियां लक्ष्मी का रूप बनकर आई और अपने परिवार की माली हालत को ठीक करते हुए अपने छोटे भाई बहनों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी संभाला. सामाजिक बदलाव के साथ अब इस गांव की पहचान बेटियों की बदौलत होती है. राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में यहां की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बेगूसराय और बिहार का नाम रौशन किया है.

देखें रिपोर्ट

'सरकार की खेल के प्रति दुर्भावना'
फुटबाल टीम कोच संजीव कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की खेल के प्रति दुर्भावना से वो आहत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दावे और वादे सिर्फ कागज पर होते हैं. सरकार मदद के लिये हाथ बढ़ाये तो इस गांव की बेटियां देश में बिहार का नाम रौशन करने में कोई कसर नही छोड़ेंगी.

बेगूसरायः आमतौर पर बेटियां बोझ समझी जाती हैं, लेकिन बिहार के बेगूसराय जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां की बेटियां मां-बाप और जिले के लिए स्वाभिमान हैं. बेटियों के प्रदर्शन के बूते अब गांव का नाम ही खेल गांव है. इस गांव की दर्जनों बेटियों ने राज्य और देश स्तर के कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल गांव और बिहार का नाम रौशन किया है. साथ ही फुटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन कर विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी प्राप्त की है.

begusarai
मैदान में खेलती खिलाड़ी

संतोष ट्रॉफी का आयोजन
बरौनी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाला खेल गांव आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, क्योंकि इस गांव में फुटबॉल अब खेल न होकर जुनून बन गया है. इस गांव में संतोष ट्रॉफी जैसे बड़े और भव्य आयोजन हो चुके हैं और बाईचुंग भूटिया जैसे फुटबॉलर यहां की महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं. वैसे तो ये गांव भी जिले के अन्य गांवों की तरह सामान्य गांव ही है, लेकिन इस गांव की बेटियों ने वो कर दिखाया जो बेटों के लिए भी चुनौती बन गई है.

begusarai
सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाली खिलाड़ी

फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन
दरअसल आज से 27 साल पहले इस गांव में महिलाओं ने फुटबॉल खेलना शुरू किया था. 27 साल पहले जब यहां की बेटियों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया तो उन्हें परिवार के सदस्यों और समाज का विरोध झेलना पड़ा. लेकिन समय के साथ इस गांव का माहौल भी बदला. बेटियों के मां-बाप ने उन्हें अपना कैरियर चुनने का अवसर दिया. इसके बाद ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर यहां की दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों ने फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी हासिल की.

begusarai
राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी खिलाड़ी रोजी कुमारी

बेहतरीन प्रदर्शन कर किया नाम रौशन
आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई परिवारों के लिए बेटियां लक्ष्मी का रूप बनकर आई और अपने परिवार की माली हालत को ठीक करते हुए अपने छोटे भाई बहनों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा भी संभाला. सामाजिक बदलाव के साथ अब इस गांव की पहचान बेटियों की बदौलत होती है. राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में यहां की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बेगूसराय और बिहार का नाम रौशन किया है.

देखें रिपोर्ट

'सरकार की खेल के प्रति दुर्भावना'
फुटबाल टीम कोच संजीव कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की खेल के प्रति दुर्भावना से वो आहत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दावे और वादे सिर्फ कागज पर होते हैं. सरकार मदद के लिये हाथ बढ़ाये तो इस गांव की बेटियां देश में बिहार का नाम रौशन करने में कोई कसर नही छोड़ेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.