ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत - सड़क हादसे में एक की मौत

बेगूसराय तेघड़ा थाना क्षेत्र के धर्मदेव चौक स्थित एनएच-28 के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Begusarai
स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 11:02 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के धर्मदेव चौक स्थित एनएच-28 के समीप की है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में किसान की मौत
मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत बंसी टोला निवासी उदगार ठाकुर के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी साइकिल से सवार होकर किसी काम के लिए एनएच-28 को पार कर रहा था. इसी बछवारा की ओर से तेज गति में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई. इस घटाना में उदगार ठाकुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उदगार ठाकुर पेशे से किसान है.

पढ़े: संघर्षों ने दुलारी देवी को बनाया 'पद्मश्री', रंगों से रचा इतिहास

बीडीओ ने परिजनों को सौंपा 20 हजार का चेक
इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि बछवारा की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी की ठोकर से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौप दिया है. वहीं, तेघड़ा के सहायक एसडीओ और बीडीओ संदीप पांडे ने 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा है.

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के धर्मदेव चौक स्थित एनएच-28 के समीप की है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे में किसान की मौत
मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत बंसी टोला निवासी उदगार ठाकुर के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी साइकिल से सवार होकर किसी काम के लिए एनएच-28 को पार कर रहा था. इसी बछवारा की ओर से तेज गति में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई. इस घटाना में उदगार ठाकुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उदगार ठाकुर पेशे से किसान है.

पढ़े: संघर्षों ने दुलारी देवी को बनाया 'पद्मश्री', रंगों से रचा इतिहास

बीडीओ ने परिजनों को सौंपा 20 हजार का चेक
इस संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि बछवारा की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी की ठोकर से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौप दिया है. वहीं, तेघड़ा के सहायक एसडीओ और बीडीओ संदीप पांडे ने 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.