बेगूसराय: जिले केगढ़पुरा प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा करने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. मंगलवार को यह भीड़ और भी बढ़ गई. दरअसल, मंगलवार को गढ़पुरा और कुम्हारसों पंचायत के राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा करने का दिन तय था.
छोटे बच्चों को गोद में लेकर लाईन में खड़ी दिखी महिला
इसको लेकर करीब नौ बजे सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में लाभार्थियों का जुटना आरंभ हो गया था. लोगों की भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि आरटीपीएस काउंटर से प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार तक आवेदकों की लम्बी लाईन दिख रही थी. खासकर महिला अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर लाईन में खड़ी होकर अपने पारी का इंतजार करती हुई देखी गई.
कुल 645 आवेदन हुआ जमा
इन संबध में बताया गया कि मंगलवार को सिर्फ कुम्हारसों पंचायत का कुल 645 आवेदन जमा हुआ. जबकि गढ़पुरा पंचायत से करीब तीन सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ. इसके कारण दिनभर आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ देखी गई. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मौजूद सुरक्षा गार्ड को काफी मेहनत करते हुए देखा गया.