बेगूसरायः जिले में अपराधियों ने रविवार को एक बार फिर से एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पिता और पुत्र को गोली मार दी. इस घटना में जहां बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. वहीं, पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. कपड़ा व्यवसाई पिता और पुत्र को उस वक्त गोली मारी गई, जब वो दुकान पर बैठे थे. तभी अपराधी लूटपाट की नियत से वहां पहुंचे और विरोध करने पर दोनों को गोली मार दी. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी चौकी की है.
अपराधियों ने पिता और पुत्र को मारी गोली
फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी चौक के पास देर शाम अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी चंद्रभूषण साह और उनके पुत्र सौरभ को सरेआम गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधी दुकान पर लूटपाट की नियत से आए थे. वहीं, पिता को बचाने के चक्कर में पुत्र को भी अपराधियों ने गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पुलिस अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.