बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध की घटना के बीच साल के पहले ही दिन अपराधियों ने एक इंटर के छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बीएम हॉस्पिटल रोड की है. घायल छात्र की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 निवासी अरुण मिश्रा के पुत्र हर्ष कुमार के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल छात्र का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हर्ष कुमार अपने साथी के साथ बीएम हॉस्पिटल के रोड के गली से जा रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधी आपस में लड़ रहे था. दोनों अपराधी के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे हर्ष कुमार को गोली लग गई. गोली लगने से हर्ष कुमार वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब पहुंचे तो अपराधी वहां से फरार हो गए.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
घायल हर्ष को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. इस संबंध हर्ष के पिता का कहना है कि गोली लगने की सूचना एक लड़के ने दी. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.