बेगूसराय: बेगूसराय में गोलीकांड (Begusarai firing case) जैसी घटना को एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया है. बदमाशओं ने शाम ढलते ही एक अंडा बेचने वाले को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल व्यक्ति की पहचान सिंघौल के रहने वाले दिलशाद आलम के रूप में की गई है. घटना सिंघौल थाना के पचम्बा गावं के पास की बताई जा रही है.
पढ़ें-बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस
"पीड़ित दिलशाद आलम ने बताया कि नीमा चांदपुरा के रहने वाले एक चिकित्सक ने एक जमीन खरीदी थी और वहीं दिलशाद आलम के द्वारा भी एक लाख 40 हजार लगाकर जमीन खरीदी गई थी. उसी जमीन के विवाद में तथा कथित डॉक्टर के द्वारा बार-बार धमकी दी जा रहा थी और आज उसने किराए के बदमाशों से गोली मार कर जख्मी कर दिया."-दिलशाद आलम, पीड़ित
निजी नर्सिंग होम में घायल: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घायल दिलशाद आलाम का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है जिसे लेकर पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है. बता दें कि इन दिनों बेगूसराय में गोलीबारी की लगातार बढ़ती जा रही, कुछ दिनों पहले भी अपराधियों ने गोलीकांड अंजाम दिया था जिसमें पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है.
पढ़ें-बेगूसराय गोलीकांड मामला: अपराधियों के लिए किया जा रहा है आधुनिकीकरण और तकनीक का इस्तेमाल