बेगूसराय: जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरौला गांव में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक किसान को गोली मार दी. किसान के शोर मचाने पर अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके गांव वालों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
घर के दरवाजे पर मारी गोली
घटना जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरौला के वार्ड संख्या-15 की है. घायल किसान कृष्ण गोविंद सिंह ने बताया कि वो अपने दरवाजे पर सो रहे थे. तभी बुलेट पर सवार दो अपराधी आए और गोली मारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया.
पीछा करने पर धमकी दे हुए फरार
पीड़ित ने बताया कि शोर मचाने के बाद अपराधी भागने लगे. मेरे बेटे ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन उसे भी गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए. लोगों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
6 महीने पहले की है रंजिश
किसान ने बताया कि 6 माह पूर्व सुमित कुमार ने गांव में घूम-घूमकर 4-5 फायरिंग की थी. उस दौरान हम लोगों ने उसे पकड़कर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों की पंचायत में उसका निपटारा हुआ था.