बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला रिफाइनरी ओपी के सबौरा गांव का है. 10 की संख्या में अपराधियों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान निजी सॉफ्टवेयर इंजीनियर कन्हैया कुमार के रूप में की गई है.
10 की संख्या में आए थे अपराधी
बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कन्हैया कुमार भोज से अपने घर लौट रहा था. तभी 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें कन्हैया घायल हो गया, लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने लगा. कन्हैया कुमार को रास्ते में एक दोस्त मिल गया जिसने घायल के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
छानबीन में जुटी पुलिस
कन्हैया कुमार के परिजनों ने बताया कि अपराधी शराब तस्करी से जुड़े हुए हैं और कुछ दिनों पहले जेल से छूट कर आए हैं. मामले में परिजनों ने एक ज्ञात और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि शराब बिक्री का विरोध किया. इसी के कारण गांव के ही सुमित सिंह के द्वारा गोली मारी गई है. इसके बाद भी पुलिस इस घटना को आपसी विवाद बता रही है.