बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शादी में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया (Firing In Begusarai) है. जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के विदाई के समय असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दी. जिससे वधु की मां और एक नाबालिग बच्चे की गोली लग गई. जिसके बाद नाबालिग और वधु की मां को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- वैशाली: थाने के पास बार-बालाओं का डांस, युवक ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस को वायरल वीडियो से लगी खबर
शादी के विदाई के समय गोलीबारी: दरअसल यह मामला जिले के बारो दक्षिणी टोले का है. जहां शादी समारोह के बाद विदाई समय कुछ आपराधिक गतिविधि के लोगों ने गोलीबारी कर दहशत का माहौल (Panic From Firing In Begusarai) बना दिया. इस गोलीबारी में वधू की मां फरदामा खातून के साथ ही एक नाबालिग बच्चे मोहम्मद इरफान को गोली लग गई. जिसके बाद इलाज के लिए उनदोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद बताया कि उनकी हालत स्थिर है.
' घर में शादी का माहौल था, शादी के समारोह की विदाई के समय एकाएक अपराधी पहुंचे और दनादन गोलियां चलाने लगे. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया'. मोहम्मद इरफान, जख्मी
इसे भी पढ़ें- VIDEO: गोपलगंज में दूल्हा बना 'राइफल राजा', दनादन की हर्ष फायरिंग
जख्मी हुए दोनों लोगों का इलाज जारी: बताया जा रहा है कि दक्षिणी टोला निवासी मोहम्मद वसीम की पत्नी निवर्तमान उप मुखिया फरदामा खातून और उनके रिश्तेदार मोहम्मद जलाल के बेटे मोहम्मद इरफान को गोली लगी है. जख्मी मोहम्मद इरफान ने बताया कि खाला के घर में शादी का माहौल था. सभी लोग यहां समारोह में शरीक होने आये थे. शादी के अंत में विदाई के समय समय कुछ अपराधी आये और वहां लगातार फायरिंग करने लगे. जिसके बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. इस संबंध में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.