बेगूसराय: पुलिस ने जिले के टॉप मोस्ट अपराधी और साइको किलर लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसके पास से दो देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस और रायफल की बरामदगी हुई है. इनफॉर्मर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी.
कई बार पुलिस को दे चुका है चकमा
लक्ष्मण सहनी दोसा का चिड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा आतंक था. जिले के टॉप मोस्ट अपराधियों में इसकी गिनती होती थी. हालांकि, इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई महीनों से मशक्कत कर रही थी. वो लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था. कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने खास टीम बनाई थी. इसके बावजूद वो पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था. लेकिन, शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इसके बाद लक्ष्मण सहनी को खदेड़ कर दबोच लिया. इस दौरान लक्ष्मण सहनी ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई. जिससे पुलिस के जवान और अधिकारी बाल बाल बच गए.
साइको किलर है अपराधी
अपराधी पर अपनी सास की गोली मारकर हत्या सहित लगभग 13 मामले दर्ज हैं. इलाके में यह साइको किलर के नाम से भी चर्चित था. मामूली बात पर भी किसी को भी गोली मार देना इसकी फितरत में शामिल था. जिससे लोग इससे काफी डरे सहमे रहते थे. इसके खिलाफ कुछ भी बोलने से डरते थे. लक्ष्मण के पास से एक देसी राइफल, दो कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है.