बेगुसराय: जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसटीएफ ने मुखिया हत्याकांड के एक अभियुक्त को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार छोटू महतो के खिलाफ डंडारी थाना में भी हत्या का मामला दर्ज है.
ये भी पढें...मसौढ़ी में कोरोना की सघन जांच शुरू, गांव-गांव जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम
एसटीएफ के एसओजी वन की टीम को सफलता
गिरफ्तार अपराधी नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा का निवासी अवधेश महतो का पुत्र जगदीश महतो उर्फ छोटू है. उसके पास से एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल एवं गोली भी बरामद किया गया है. छोटू को पकड़ने में यह सफलता एसटीएफ के एसओजी वन की टीम को मिली है.
ये भी पढें...कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि बीते वर्ष एक फरवरी को समसा पंचायत के मुखिया हेमा मौर्य की हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ लंबे समय से कोशिश कर रही थी. इसी दौरान गुरुवार की देर रात सूचना मिली कि छोटू नावकोठी में छुपा हुआ है. सूचना सत्यापन के बाद एसटीएफ की टीम ने उसे हथियार के साथ दबोच लिया.