ETV Bharat / state

बेगूसराय में कहीं चोरी तो कहीं युवकों की पिटाई, जमीन विवाद में 5 घायल अस्पताल में भर्ती - Criminal Activities

बेगूसराय के अलग-अलग थाना इलाकों में गुरुवार को कई घटनाएं घटी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. खून से लथपथ झाड़ी में पड़ी एक अज्ञात महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Begusarai
घायल भर्ती
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:34 AM IST

बेगूसराय: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने का आदेश दे रहे हैं. बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ जिले ऐसे हैं जहां पुलिस पस्त और अपराधी मस्त की स्थिति है. बेगसूराय में कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया तो कहीं युवकों की बांधकर पिटाई की गई.

जमीन विवाद में मारपीट, 4 घायल
पहली घटना रिफायनरी के मोसादपुर वार्ड संख्या 7 की है, जहां, जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार महिलाओं को लाठी डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बताया जाता है कि मोसादपुर निवासी ज्ञानी पासवान की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, उनकी पुत्री और पुत्रवधू पर पड़ोसियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपने मवेशी के लिए लकड़ी का घेरा डाल रही थी. जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Begusarai
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती

खून से लथपथ मिली अज्ञात महिला
बखरी थाना क्षेत्र के डरहा से पुलिस ने खून से लथपथ एक अज्ञात महिला को अचेतावस्था में बरामद किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत होता है कि किसी ने महिला को जान से मारने की कोशिश की और मरा हुआ समझ झाड़ी में फेंक दिया.

भाई पर कुल्हाड़ी से हमला
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर अपने भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि पीड़ित अपने खेत में ईंट भट्ठे से निकले मिट्टी और टुकड़े को एक जगह जमा कर रहा था. इसी दौरान चचेरे भाई अपने कई लोगों के साथ पहुंचा और हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक घायल
युवक घायल

मछली चोरी के आरोप में पिटाई
नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में मछली चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर लोहे के खंभे से बांधकर कई घंटे तक रखा गया. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की गई. पीड़ित युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी मिथुन कुमार और धीरज कुमार के रुप में हुई है.

बेगूसराय: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने का आदेश दे रहे हैं. बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ जिले ऐसे हैं जहां पुलिस पस्त और अपराधी मस्त की स्थिति है. बेगसूराय में कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया तो कहीं युवकों की बांधकर पिटाई की गई.

जमीन विवाद में मारपीट, 4 घायल
पहली घटना रिफायनरी के मोसादपुर वार्ड संख्या 7 की है, जहां, जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार महिलाओं को लाठी डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बताया जाता है कि मोसादपुर निवासी ज्ञानी पासवान की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, उनकी पुत्री और पुत्रवधू पर पड़ोसियों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपने मवेशी के लिए लकड़ी का घेरा डाल रही थी. जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Begusarai
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती

खून से लथपथ मिली अज्ञात महिला
बखरी थाना क्षेत्र के डरहा से पुलिस ने खून से लथपथ एक अज्ञात महिला को अचेतावस्था में बरामद किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. प्रथम दृष्टया देखने पर यह प्रतीत होता है कि किसी ने महिला को जान से मारने की कोशिश की और मरा हुआ समझ झाड़ी में फेंक दिया.

भाई पर कुल्हाड़ी से हमला
साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर अपने भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि पीड़ित अपने खेत में ईंट भट्ठे से निकले मिट्टी और टुकड़े को एक जगह जमा कर रहा था. इसी दौरान चचेरे भाई अपने कई लोगों के साथ पहुंचा और हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक घायल
युवक घायल

मछली चोरी के आरोप में पिटाई
नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में मछली चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर लोहे के खंभे से बांधकर कई घंटे तक रखा गया. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई भी की गई. पीड़ित युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी मिथुन कुमार और धीरज कुमार के रुप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.