बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हत्या (Murder In Begusarai) का मामला सामने आया है. घटना जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान डोमन चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जुआ खेलने के विवाद में गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
ताश खेलने के दौरान हुआ विवादः बताया जा रहा है कि मृतक अपने अन्य साथियों के साथ एक गाछी में ताश खेल रहा था. इसी दौरान तू-तू मैं-मैं हो गया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हो हंगामा मचाया. इस मामले मे मृतक के भाई रंजन चौधरी ने बताया कि किसी ने घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया है.
"गर्दन काट दिया गया है. किसी ने फोन कर घर से बुलाया था. इसके बाद हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. दूसरे व्यक्ति ने फोन किया, इसके बाद घटना की जानकारी मिली है." -रंजन चौधरी, मृतक का भाई
धारदार हथियार से गला रेताः स्थानीय मोहम्मद इजहार अंसारी ने बताया कि युवक की जुआ खेलने के दौरान हत्या की गई है. पास में ही एक गाछी है, जहां कुछ ताश के पत्ते और खून का निशान मिला है. ऐसी आशंका है कि उसी जगह पर युवक का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया है. घटना के बाद युवक भागते हुए सड़क किनारे गिर गया और उसकी मौत हुई है. घटना से सड़क तक खून के निशान मिले हैं.
"प्रतीत हो रहा है कि जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ है. इसी विवाद में गला रेतकर हत्या कर दी गई है. यहां से 100 मीटर की दूरी पर गाछी में ताश और खून मिला है. घटना के बाद वहां से भागा और यहां आकर गिर गया है. रास्ते में भी खून के निशान मिले हैं." -मोहम्मद इजहार अंसारी, स्थानीय
डॉग स्कॉयड से जांच की मांगः लोगों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने डॉग स्कॉयड को बुलाने की मांग की है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है.
"जुआ खेलने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. चार से पांच लोग जुआ खेलता था. इसी दौरान तू तू-मैं मैं हो गई. आशंका है कि इसी को लकेर हंसुली से गला रेत दिया गया है." -अशोक पासवान, SI, मंसूरचक थाना
यह भी पढ़ेंः
Begusarai Crime : हत्या के आरोपी के घर पर तोड़फोड़, गोली लगने से हुई थी युवक की मौत
Begusarai Crime: बेगूसराय में जमीन कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने मारी 7 गोली.. इलाके में हड़कंप