ETV Bharat / state

Murder in Begusarai: रास्ते को लेकर विवाद में महिला की हत्या, सिर पर ईंट से किया हमला - Dispute regarding road in Begusarai

बेगूसराय में रास्ते को लेकर विवाद में महिला की ईंट से मारकर सिर फोड़ दिया गया. खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की बेटी के मुताबिक इस दौरान फायरिंग भी की गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बेगूसराय में महिला की हत्या
बेगूसराय में महिला की हत्या
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:37 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या कर दी गई. बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक में रास्ते के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच पहले झड़प हुई, फिर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में ईंट से महिला के सिर पर हमला कर दिया. जिस वजह से उसकी मौत हो ई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई है. उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Begusarai News: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदनाशों ने दिया घटना को अंजाम

रास्ते के विवाद में महिला की हत्या: मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक की रहने वाले खलीफी यादव की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतक की बेटी प्रियांशु कुमारी ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले एमपी यादव और जवाहर यादव के साथ रास्ते के कारण विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण एमपी यादव और जवाहर यादव ने मेरे घर पर ईंट से हमला शुरू कर दिया. एक ईंट मां के सिर में लग गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

सिर में ईंट लगने से मौके पर ही मौत: प्रियांशु कुमारी ने बताया कि पहले से ही रास्ते को लेकर विवाद था. आज भी उसी रास्ते के विवाद को लेकर एमपी यादव और जवाहर यादव ने पहले हमलोगों को गाली-गलौज देना शुरू किया, फिर मारपीट शुरू कर दी. हमलोगों के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था, इसलिए इन लोगों ने छत से हम पर ईंट फेंकना शुरू कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बलिया थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

"घर के बगल में रास्ता है और उस रास्ते से सब दिन लोग हमलोग आते-जाते रहते थे. आज भी उसी रास्ते से जा रहे थे, उसी दौरान एमपी यादव और जवाहर यादव ने गाली-गलौज और मारपीट की. मेरे घर में कोई पुरुष नहीं रहने के कारण उन लोगों ने मां और चाची पर छत से ईंट फेंककर हमला कर दिया. सिर में ईंट लगने से मां की मौत हो गई. उन लोगों ने फायरिंग भी की"- प्रियांशु कुमारी, मृतक की बेटी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या कर दी गई. बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक में रास्ते के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच पहले झड़प हुई, फिर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में ईंट से महिला के सिर पर हमला कर दिया. जिस वजह से उसकी मौत हो ई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोट आई है. उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Begusarai News: आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, बाइक सवार तीन बदनाशों ने दिया घटना को अंजाम

रास्ते के विवाद में महिला की हत्या: मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक की रहने वाले खलीफी यादव की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. इस संबंध में मृतक की बेटी प्रियांशु कुमारी ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले एमपी यादव और जवाहर यादव के साथ रास्ते के कारण विवाद हुआ था. इसी विवाद के कारण एमपी यादव और जवाहर यादव ने मेरे घर पर ईंट से हमला शुरू कर दिया. एक ईंट मां के सिर में लग गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

सिर में ईंट लगने से मौके पर ही मौत: प्रियांशु कुमारी ने बताया कि पहले से ही रास्ते को लेकर विवाद था. आज भी उसी रास्ते के विवाद को लेकर एमपी यादव और जवाहर यादव ने पहले हमलोगों को गाली-गलौज देना शुरू किया, फिर मारपीट शुरू कर दी. हमलोगों के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था, इसलिए इन लोगों ने छत से हम पर ईंट फेंकना शुरू कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बलिया थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

"घर के बगल में रास्ता है और उस रास्ते से सब दिन लोग हमलोग आते-जाते रहते थे. आज भी उसी रास्ते से जा रहे थे, उसी दौरान एमपी यादव और जवाहर यादव ने गाली-गलौज और मारपीट की. मेरे घर में कोई पुरुष नहीं रहने के कारण उन लोगों ने मां और चाची पर छत से ईंट फेंककर हमला कर दिया. सिर में ईंट लगने से मां की मौत हो गई. उन लोगों ने फायरिंग भी की"- प्रियांशु कुमारी, मृतक की बेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.