बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने तीन बैंकों का चेकबुक, और एटीएम कार्ड जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने गिरोह के साथ मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता था.
क्या है मामला: 20 अगस्त को पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज देवी स्थान के रहने वाले कुंदन ठाकुर ने बेगूसराय ट्रैफिक चौक स्थित यूको बैंक की एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था. इस दौरान धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया. बाद में उस कार्ड से एक लाख लाख पचास हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में साइबर थाना में कांड दर्ज कराया गया.
बख्तियारपुर से गिरफ्तार कियाः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना के निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलित करते हुए छापेमारी की गई. घटना में संलिप्त पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मनीष राज को गिरफ्तार किया गया.
"यह एक कुख्यात साइबर अपराधी है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता था. इस गिरोह के द्वारा पैसा निकालने एटीएम आये लोगों का पास वार्ड चोरी छिपे देख लिया करता था. बाद में उस आदमी को धक्का दे देता. एटीएम कार्ड गिर जाता. उठाकर वापस करते समय कार्ड बदल लेता था." - योगेंद्र कुमर, एसपी, बेगूसराय
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime News: 74 एटीएम कार्ड और दो लाख नकद के साथ दो शातिर गिरफ्तार, एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़
इसे भी पढ़ेंः Nawada Crime News: पुलिस ने बगीचा से 20 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करता था ठगी