बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां कुछ युवक हाथ में हथियार लहराते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मस्ती में चूर कुछ युवक हथियार लहराने के साथ डांस करते हुए देखे जा रहा है. हथियार लहराते हुए यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई: इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कारवाई शुरू कर दी है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की सोशल मिडिया सेल को एक वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसमे कुछ युवक हथियार लहराते हुए पार्टी करते देखें जा रहे है. योगेंद्र कुमार ने बताया की यह वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र का है जो किसी रुपेश यादव नामक युवक के आईडी से अपलोड किया गया है.
"एक वायरल वीडियो पुलिस की सोशल मिडिया सेल को मिला है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आगे कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इन युवकों को पकड़ कर आर्म्स एक्ट के मामले मे कड़ी सजा दिलाई जाएगी." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
स्पीडी ट्रायल के तहत मिलती है सजा: इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द युवकों की पहचान कर इनके घरों पर छापेमारी की जाए. इस मामले मे इन लड़को को भी गिरफ्तार किया जायेगा और हथियार भी जप्त किया जायेगा. हथियार लहराते इन युवकों को आर्म्स एक्ट के मामले मे कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इसके पहले भी इस तरह के जितने भी मामले सामने आए हैं उस में हथियार लहराने वाले युवको की गिरफ्तारी की गयी है और हथियार भी जप्त किया गया है. योगेन्द्र कुमार ने बताया की स्पीडी ट्रायल चला कर इनलोगों को सजा दिलाई जाती है.
पढ़ें-Begusarai crime news: किराना दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव