बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव की है. बताया जा रहा है कि मृत उप मुखिया अजय पासवान बीती रात अपने सहयोगियों के साथ बाहर घूम रहे थे, इसी क्रम में तकरीबन 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे.
ये भी पढ़ें: Begusarai Crime: पंचायत के लिए बुलाकर उप सरपंच के पति को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती
उपमुखिया की गोली मारकर हत्या: अपराधियों ने उप मुखिया अजय पासवान को पकड़ लिया और उनको गोली मार दी. अजय पासवान को दो गोलियां लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उप मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्याकांड में गवाह थे अजय पासवान: इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शी सुमन कुमार ने बताया कि गांव के ही मनजीत कुमार जो पूर्व में भी एक हत्या सहित कई कांडों में नामजद अभियुक्त है. वह आज जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और उसने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अजय पासवान की हत्या कर दी. उपमुखिया अजय पासवान एक हत्याकांड में गवाह थे, जिसमें हत्या का आरोप मंजीत कुमार पर लगा था. शुभम कुमार ने यह भी बताया कि जबसे अजय पासवान उप मुखिया बने हैं, तब से उन पर लगातार चुनावी रंजिश की वजह से डराया धमकाया जा रहा था.
डीएसपी ने क्या बताया?: वहीं इस मामले में तेघरा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें उप मुखिया की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
"घटना के तुरंत बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच गई थी. उस वक्त मुखिया की सांसे चल रही थी लेकिन जैसे ही उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- रविन्द्र मोहन प्रसाद, डीएसपी, तेघरा