बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मे एक शिक्षक की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई है. शिक्षक का शव एक कमरे से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि कमरा रात से ही बंद था. बाद मे शक होने पर लोगों की मौजूदगी में कमरा को खोला गया तो शिक्षक का मृत पाए गए. कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं. वहीं परिवार के लोग अभी इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. मृतक शिक्षक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय सरायनूर नगर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.
पढ़ें-गोपालगंज में गन्ना किसान की संदेहास्पद मौत का CCTV आया सामने, उप प्रबंधक ने हत्या को नकारा
किराए के मकान से मिला शव: शिक्षक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के ग्राम तेमुआ के रहने वाले जियाउर अहमद के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज अहमद के रूप मे हुई है. इस संबंध में मृतक के भाई मोहमद फैयाज अहमद ने बताया कि उनका भाई उर्दू मध्य विद्यालय सराय नूर नगर में कार्यरत थे. जो इसी गांव में एक कमरा किराया पर लेकर रहते थे. उनके भाई दो तीन दिन से घर छोड़ दिया था. आज जब वो स्कूल पहुंचे तो उनको फोन पर ये जानकारी मिली कि उनके भाई की मौत हो गयी है.
परिजनों ने सुसाइड मानने से किया इंकार: भाई ने बताया कि वो अभी इस घटना को सुसाइड मानकर नहीं चल रहे हैं. फिलहाल घटना की सूचना बछवाड़ा थाने को दी गई है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अभी यह बताना मुश्किल है कि ये हत्या है या आत्महत्या. इस मामले में घटना के 3 घंटे बाद मौके वारदात पर पुलिस के पहुंचने से लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ नारेबाजी भी की. हालांकि पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है.
"मेरा भाई उर्दू मध्य विद्यालय सराय नूर नगर में कार्यरत था. वो इसी गांव मे एक कमरा रेंट पर लेकर रहता था. उन्होंने दो-तीन दिन से घर छोड़ दिया था. आज जब मैं स्कूल पहुंचा तो फोन पर सूचना मिली कि उनकी मौत हो गयी है. अभी इस घटना को सुसाइड मानकर नहीं चल रहे हैं. "- फैयाज अहमद, मृतक का भाई