बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर से जमीन विवाद को लेकर अपराधियों का तांडव जारी है. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर दीपावली की रात एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव की है. मृतक की पहचान कटरमाला गांव के रहने वाले रामजी साह के पुत्र ब्रह्मदेव साह के रूप में हुई है.
बेगूसराय में दुकानदार की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव साह दीपावली पर अपनी दुकान में पूजा पाठ कर घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने दुकान से कुछ ही दूरी पर ब्रह्मदेव साह की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना ब्रह्मदेव के परिजनों को दी. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात मे जुटी गई है.
14 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद: वारदात को लेकर मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि 14 कट्ठा जमीन को लेकर उनके रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था. इसके पहले भी उनके पिता के साथ मारपीट की गई थी. दीपावली के दिन वो दुकान बंद करने आने ही वाले थे. इसके पहले उसके पिता घर जाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ गए, तभी घात लगाए बैठ अपराधियों ने पिता को गोली मार दी.
"कटरमाला गांव के पास ब्रह्मदेव साह नामक व्यक्ति को गोली मार लगने की सूचना मिली थी. जैसे ही हमारी टीम मौके पर पहुंची ब्रह्मदेव की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्यारों की पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
इसे भी पढ़े- Murder In Motihari : जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, भतीजों ने एक कट्ठा जमीन के लिए चाचा की ली जान