बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कपड़ा दुकानदार संजीव कुमार सहनी हत्याकांड में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. 23 मई को संजीव कुमार सहनी को रॉड एवं गोली मारने के बाद सिउरी कोठी बांध के पास फेंक दिया गया था. इलाज के क्रम में 27 मई को उसकी मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में दुकानदार की रंगबाजी, चैंबर में घुसकर सब रजिस्टार को पीटा
"पूर्व में हुई मारपीट को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के द्वारा कपड़ा दुकानदार संजीव कुमार सहनी को बाइक से उसके घर के पास से ही ले जाकर शिवरी बांध के पास गोली मारकर बांध के नीचे फेंक दिया था. इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी."- योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी
पुलिस टीम बनायी गयी थीः इस घटना के बाद बेगूसराय के एसपी ने कांड के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए हत्या की घटना को अंजाम देने वाले संलिप्त अपराधकर्मी दर्शन कुमार उर्फ डोंगा और राहुल कुमार उर्फ गोनू को गिरफ्तार कर लिया. संजीव कुमार सहनी उर्फ शम्भू सहनी की मंझौल बाजार में रेडिमेड दुकान थी.
एक और हत्या की कर रहे थे साजिशः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हत्या के एक दूसरे मामले के गवाह की पांच लाख की सुपारी लेकर उसकी हत्या करने की साजिश कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. जिससे एक बड़ी अपराध की घटना होने से बच गयी.