ETV Bharat / state

Criminal Arrested In Begusarai: STF ने अंतर जिला कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, कई संगीन अपराध का था मास्टरमाइंड - Inter District Criminal Arrested In Begusarai

बेगूसराय में अंतर जिला कुख्यात अपराधी (Inter District Criminal Arrested In Begusarai) को पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में चमथा दियारा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 2:23 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अंतर जिला कुख्यात अपराधी केसरिया महतो को गिरफ्तार किया गया है. बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा से उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस गैंग के खातमें से चमथा दियारा एवं बछवाड़ा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है.

पढ़ें-Bhagalpur News: टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी मंटू यादव गिरफ्तार, हत्या सहित 23 मामलों में फरार था

देसी कट्टे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार: बता दें कि बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में केसरिया महतो को एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को लंबे समय से कई मामलों में इसकी तलाश थी. ये काफी समय से पुलिस बचते हुए अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

कई मामलों में है केस दर्ज: केसरिया महतो बेगूसराय जिले के बछवाड़ा अंतर्गत चमथा रजौली का रहने वाला है. इसके द्वारा अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे कई संगीन अपराध को अंजाम देने का आरोप है. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कुख्यात अपराधी के उपर बेगूसराय और समस्तीपुर जिला में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती समेत पांच मामले दर्ज है.

"कुख्यात अपराधी केसरिया महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर बेगूसराय और समस्तीपुर जिला में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती समेत पांच मामले दर्ज है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

पदाधिकारी एवं कर्मी को किया जाएगा पुरस्कृत: कुख्यात अपराधी केसरिया महतो के द्वारा आपराधिक गिरोह चला कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. एसपी ने बताया कि समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग-अलग उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अंतर जिला कुख्यात अपराधी केसरिया महतो को गिरफ्तार किया गया है. बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा से उसे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. इस गैंग के खातमें से चमथा दियारा एवं बछवाड़ा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है.

पढ़ें-Bhagalpur News: टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी मंटू यादव गिरफ्तार, हत्या सहित 23 मामलों में फरार था

देसी कट्टे के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार: बता दें कि बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में केसरिया महतो को एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को लंबे समय से कई मामलों में इसकी तलाश थी. ये काफी समय से पुलिस बचते हुए अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

कई मामलों में है केस दर्ज: केसरिया महतो बेगूसराय जिले के बछवाड़ा अंतर्गत चमथा रजौली का रहने वाला है. इसके द्वारा अवैध आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे कई संगीन अपराध को अंजाम देने का आरोप है. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कुख्यात अपराधी के उपर बेगूसराय और समस्तीपुर जिला में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती समेत पांच मामले दर्ज है.

"कुख्यात अपराधी केसरिया महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर बेगूसराय और समस्तीपुर जिला में आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती समेत पांच मामले दर्ज है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

पदाधिकारी एवं कर्मी को किया जाएगा पुरस्कृत: कुख्यात अपराधी केसरिया महतो के द्वारा आपराधिक गिरोह चला कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. एसपी ने बताया कि समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग-अलग उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.