ETV Bharat / state

बेगूसराय में शराबी भतीजे ने की चाची की हत्या, लोहे के रॉड से वार कर उतारा मौत के घाट

Woman Murder In Begusarai: बेगूसराय में एक युवक ने अपनी चाची की हत्या कर दी. बताया गया कि युवक शराब के नशे में था, तभी उसने लोहे के रॉड से वार कर अपनी चाची को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बेगूसराय में भतीजे ने की चाची की हत्या
बेगूसराय में भतीजे ने की चाची की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 12:11 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं में मामूली बात पर एक शराबी युवक द्वारा अपनी ही चाची की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में चाची की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में चाची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह भतीजे के भाई को खाना खिलाने का काम करती थी. जिससे आरोपी भतीजा का जमीन विवाद चल रहा था.

बेगूसराय में महिला की हत्या: उसी से नाराज भतीजे ने नशे की हालत में चाची पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए पहले साहेबपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. जिसके परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृत महिला की पहचान: मृतक महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की रहने वाली रमाशंकर सिंह की पत्नी माला देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला के ससुर के विद्यासागर सिंह ने बताया है कि 14 दिसंबर को उनके बड़े पुत्र का लड़का बाबू साहब शराब के नशे मे धुत होकर घर पहुंचा और बिना किसी वाद-विवाद के घर में रखे लोहे के रॉड से चाची पर हमला कर दिया.

महिला की इलाज के दौरान मौत: सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया तो उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

"बाबू साहब नशे का आदी है और नशे के कारण ही अपनी सारी जमीन बेच चुका है. इतना ही नहीं उसने अपने दूसरे भाई के हिस्से की भी जमीन को भेज दिया था, जिससे उसका विवाद चल रहा था. महिला उस भाई को खाना-पीना खिलाती थी, जिससे आरोपी नाराज रहा करता था. इसी कारण उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया."- विद्यासागर सिंह, मृतका का ससूर

पढ़ें: दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था

बेगूसराय: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं में मामूली बात पर एक शराबी युवक द्वारा अपनी ही चाची की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में चाची की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में चाची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह भतीजे के भाई को खाना खिलाने का काम करती थी. जिससे आरोपी भतीजा का जमीन विवाद चल रहा था.

बेगूसराय में महिला की हत्या: उसी से नाराज भतीजे ने नशे की हालत में चाची पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में चाची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए पहले साहेबपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. जिसके परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृत महिला की पहचान: मृतक महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की रहने वाली रमाशंकर सिंह की पत्नी माला देवी के रूप में की गई है. मृतक महिला के ससुर के विद्यासागर सिंह ने बताया है कि 14 दिसंबर को उनके बड़े पुत्र का लड़का बाबू साहब शराब के नशे मे धुत होकर घर पहुंचा और बिना किसी वाद-विवाद के घर में रखे लोहे के रॉड से चाची पर हमला कर दिया.

महिला की इलाज के दौरान मौत: सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया तो उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

"बाबू साहब नशे का आदी है और नशे के कारण ही अपनी सारी जमीन बेच चुका है. इतना ही नहीं उसने अपने दूसरे भाई के हिस्से की भी जमीन को भेज दिया था, जिससे उसका विवाद चल रहा था. महिला उस भाई को खाना-पीना खिलाती थी, जिससे आरोपी नाराज रहा करता था. इसी कारण उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया."- विद्यासागर सिंह, मृतका का ससूर

पढ़ें: दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.