बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गोलीबारी के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद रविवार को गांव के आक्रोशित लोगों हत्या आरोपियों के घर तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया. यह घटना जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की है. बता दें कि गाड़ी पार्किंग के विवाद में तीन लोगों को आरोपियों ने गोली मार दी थी. इसमें एक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें : Begusarai Crime : बेगूसराय में दबंगों ने बाप-बेटे समेत 3 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, गाड़ी लगाने के विवाद में फायरिंग
हत्या की घटना से ग्रामीणों में था आक्रोश : तोड़फोड़ और गांव में तनाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिर भी लोगों में घटना को लेकर काफी गुस्सा था. बताया जाता है कि रविवार सुबह जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गांव के लोग आरोपियों के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद गांव में पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति पर काबू पाया गया है.
गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद : घटना की बाबत बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार रात को सिंघौल थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस बल वहां पहुंच गई थी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसका नाम विभा देवी है. जांच में यह बात पता चली कि दो पड़ोसी हैं. एक का नाम है बैजू यादव और दूसरे का चमरू यादव. दोनों पड़ोसियों में एक पिकअप की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद चमरू यादव और उनके बेटों ने मिलकर गोली चला दी.
"सूचना मिली थी कि गांव के लोगों में चमरू यादव और उनके बेटों ने जो इतनी खराब हरकत की है , उसको लेकर काफी आक्रोश है. इस कारण वहां की स्थिति काफी खराब है. इसलिए वहां फोर्स तैनात कर दी गई है. अब वहां स्थिति सामान्य है". - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
क्या है मामला : पिकअप के पार्किंग विवाद को लेकर चमरू यादव और उसके बेटों की ओर से बैजू यादव और उसके परिजन पर फायरिंग की गई थी. इसमें बैजू यादव के भतीजे विकास यादव की मौत हो गई. वहीं बैजू यादव और उसका बेटा संजीव यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. रविवार को जब विकास का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने चमरू यादव के घर तोड़फोड़ शुरू कर दी.