ETV Bharat / state

बेगूसराय ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक हाथ खराब होने के कारण बंदूक नहीं चला पाता था इसलिए बम को बनाया हथियार

बिहार के बेगूसराय बम बलास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. बेगूसराय एसपी ने इस मामले में जानकारी दी. पुलिस ने 12 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पढ़ें पूरी खबर.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 8:06 PM IST

बेगूसराय बम बलास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बेगूसराय बम बलास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय का चर्चित बम ब्लास्ट मामले में पुलिस को 12 साल बाद बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी. इस घटना में एक खंडहरनुमा घर में रखा एक बम ब्लास्ट कर गया था.

6 बच्चे हुए थे घायलः कुछ बच्चे उस बम से खेलने रहे थे. इसी दौरान घायल हो गए थे. जिनका निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के रहने वाले कुख्यात अपराधकर्मी शुभम कुमार के रूप मे हुई है. शुभम कुमार कुख्यात अपराधी अजय सिंह का दाहिना हाथ था. अजय की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है.

हत्या सहित कई मामले दर्जः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुभम कुमार 2021 में बम को उस खंडहरनुमा घर में रख दिया था. इसके बाद वह जेल में बंद था. एक सप्ताह पूर्व कुछ बच्चों के द्वारा बम के साथ खेलने के दौरान ब्लास्ट हो गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शुभम कुमार की गिरफ्तारी की है. जिसमें शुभम कुमार पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुख्य रूप से एक दोहरे हत्याकांड में भी शामिल है.

पूछताछ में जुटी पुलिसः एसपी ने बताया कि 2011 में बम ब्लास्ट में शुभम कुमार का एक हाथ खराब हो गया था. जिससे वह बंदूक नहीं चला पाता था. इसी को देखते हुए वह बम को हथियार बना लिया था. पुलिस शुभम कुमार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

"एक सप्ताह पूर्व बम ब्लास्ट की घटना घटी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दो साल पहले एक खंडरनुमा घर में बम छिपाकर रख दिया था. बच्चे के द्वारा खेलने के दौरान ब्लास्ट कर गया था." -उपेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ेंः

बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय का चर्चित बम ब्लास्ट मामले में पुलिस को 12 साल बाद बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में बम ब्लास्ट की घटना हुई थी. इस घटना में एक खंडहरनुमा घर में रखा एक बम ब्लास्ट कर गया था.

6 बच्चे हुए थे घायलः कुछ बच्चे उस बम से खेलने रहे थे. इसी दौरान घायल हो गए थे. जिनका निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव के रहने वाले कुख्यात अपराधकर्मी शुभम कुमार के रूप मे हुई है. शुभम कुमार कुख्यात अपराधी अजय सिंह का दाहिना हाथ था. अजय की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है.

हत्या सहित कई मामले दर्जः एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुभम कुमार 2021 में बम को उस खंडहरनुमा घर में रख दिया था. इसके बाद वह जेल में बंद था. एक सप्ताह पूर्व कुछ बच्चों के द्वारा बम के साथ खेलने के दौरान ब्लास्ट हो गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शुभम कुमार की गिरफ्तारी की है. जिसमें शुभम कुमार पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुख्य रूप से एक दोहरे हत्याकांड में भी शामिल है.

पूछताछ में जुटी पुलिसः एसपी ने बताया कि 2011 में बम ब्लास्ट में शुभम कुमार का एक हाथ खराब हो गया था. जिससे वह बंदूक नहीं चला पाता था. इसी को देखते हुए वह बम को हथियार बना लिया था. पुलिस शुभम कुमार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

"एक सप्ताह पूर्व बम ब्लास्ट की घटना घटी थी. इस मामले में मुख्य आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दो साल पहले एक खंडरनुमा घर में बम छिपाकर रख दिया था. बच्चे के द्वारा खेलने के दौरान ब्लास्ट कर गया था." -उपेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

ये भी पढ़ेंः

बिहार के बेगूसराय में धमाका, खंडहरनुमा घर में खेलने के दौरान फटा बम, 6 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.