ETV Bharat / state

बेगूसराय में शराब धंधेबाजों ने युवक को रॉड से पीटा, पुलिस को सूचना देने के शक पर रिश्तेदारों ने की मारपीट - बेगूसराय न्यूज

Youth Assaulted In Begusarai: बेगूसराय में शराब धंधेबाजों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. शराब का धंधा करने वाले लोग युवक के रिश्तेदार हैं, जिन्हें शक था कि युवक ने उनके काले कारनामे की सूचना पुलिस को दी है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में शराब धंधेबाजों ने युवक के साथ की मारपीट
बेगूसराय में शराब धंधेबाजों ने युवक के साथ की मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 12:26 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में शराब कारोबार फलफूल रहा है. यहां उत्पाद विभाग को शराब की सूचना देने के शक पर धंधेबाजों ने युवक की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. आरोप है कि शराब की खातिर पड़ोस के रिश्तेदारों ने ही लोहे के रॉड से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में कराया गया. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के अंबा गावं की है.

उत्पाद पुलिस ने की छापेमारी: दरअसल उत्पाद पुलिस के द्वारा अंबा गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से एक व्यक्ति घायल का रिश्तेदार है. इसी बात से नाराज रिश्तेदारों ने पुलिस को सुचना देने के आरोप में युवक की गंभीर रूप से पिटाई कर दी. घायल युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 अंबा गांव के रहने वाले शैलेन्द्र भूषण झा के पुत्र श्रीभद्र झा के रूप मे हुई है.

पीड़ित का बयान: इस संबंध मे श्रीभद्र झा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले गोपाल झा, मोनू झा के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना के बाद उत्पाद पुलिस के द्वारा रेड कर दो लोगों को पकड़ा गया. आगे की जांच के लिए उत्पाद पुलिस द्वारा गोपाल झा के घर पर भी छापेमारी की गई. इस बात से नाराज गोपाल झा के परिवार वालों ने लोहे के रॉड से पिटाई की.

"आरोपी और उनकी पत्नी शराब की बिक्री करते हैं. इसी सिलसिले में उनके यहां रेड पड़ा. जिसका शक इनपर लगाकर पिटाई की गई. जैसे ही मेरे पति घर आये वैसे ही महिला समेत चार-पांच की संख्या में उनके रिश्तेदारों ने लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे. पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा है."- माधवी झा, पीड़ित की पत्नी

पढ़ें: बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

बेगूसराय: बेगूसराय में शराब कारोबार फलफूल रहा है. यहां उत्पाद विभाग को शराब की सूचना देने के शक पर धंधेबाजों ने युवक की लोहे के रॉड से पिटाई कर दी. आरोप है कि शराब की खातिर पड़ोस के रिश्तेदारों ने ही लोहे के रॉड से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में कराया गया. घटना तेघरा थाना क्षेत्र के अंबा गावं की है.

उत्पाद पुलिस ने की छापेमारी: दरअसल उत्पाद पुलिस के द्वारा अंबा गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से एक व्यक्ति घायल का रिश्तेदार है. इसी बात से नाराज रिश्तेदारों ने पुलिस को सुचना देने के आरोप में युवक की गंभीर रूप से पिटाई कर दी. घायल युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 अंबा गांव के रहने वाले शैलेन्द्र भूषण झा के पुत्र श्रीभद्र झा के रूप मे हुई है.

पीड़ित का बयान: इस संबंध मे श्रीभद्र झा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले गोपाल झा, मोनू झा के द्वारा शराब की बिक्री की जा रही थी. सूचना के बाद उत्पाद पुलिस के द्वारा रेड कर दो लोगों को पकड़ा गया. आगे की जांच के लिए उत्पाद पुलिस द्वारा गोपाल झा के घर पर भी छापेमारी की गई. इस बात से नाराज गोपाल झा के परिवार वालों ने लोहे के रॉड से पिटाई की.

"आरोपी और उनकी पत्नी शराब की बिक्री करते हैं. इसी सिलसिले में उनके यहां रेड पड़ा. जिसका शक इनपर लगाकर पिटाई की गई. जैसे ही मेरे पति घर आये वैसे ही महिला समेत चार-पांच की संख्या में उनके रिश्तेदारों ने लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे. पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा है."- माधवी झा, पीड़ित की पत्नी

पढ़ें: बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.