ETV Bharat / state

बेगूसराय में फरार कुख्यात अपराधियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, 34 अपराधियों पर 21 लाख की पुरस्कार राशि घोषित - बेगूसराय में अपराध

Criminals In Begusarai: बेगूसराय में फरार कुख्यात अपराधियों की जानकारी देने वालों को पुलिस अब इनाम देगी. एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 34 अपराधियों पर कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की है.

Criminals In Begusarai
Criminals In Begusarai
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 5:54 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस द्वारा 34 फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की अनुशंसा की गई है. यह अनुशंसा पुलिस अधीक्षक बेगूसराय द्वारा की गई है. उन्होंने जिला के टॉप 34 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की है.

बेगूसराय एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की: इस मामले में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसमें हत्या के आठ, डकैती के तीन, शराब माफिया के सात, बलात्कार के तीन, दहेज हत्या के नौ, एससीएसटी अत्याचार के चार अपराधी शामिल है.

सूचना देने वालों की पहचान रहेगी गुप्त: उन्होंने बताया कि इसमें फरार अपराधियों की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति/पुलिस मित्र/पुलिस कर्मी को पुरस्कार दिया जाएगा. सूचना देने वाले की व्यक्तिगत सूचना गुप्त रखते हुए उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया जायेगा.

"हम फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम देने वाले हैं. इन अपराधियों से जुड़ी सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. कुल 34 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हमने 21 लाख रुपए की राशि घोषित की है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

इस नंबर पर दे जानकारी: इस संबंध में सूचना देने हेतु एक सम्पर्क नम्बर 9431800011 जारी किया गया है. यह नंबर बेगूसराय का है. वहीं दूसरा नंबर बेगूसराय एंटी क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 7643992466, तीसरा बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 और बिहार सरकार द्वारा गंभीर अपराध और अपराधियों की सूचना हेतु जारी नम्बर- 14432 शामिल है.

ये रहे मुख्य अपराधी: एसपी योगेंद्र कुमार ने निम्नांकित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु घोषित पुरस्कार राशि के संबंध मे बताया कि डकैती के आरोपी महेश महतो उर्फ कामरेड पर दो लाख, हत्या मामले में नगीना महतो उर्फ नागो महतो पर तीन लाख, आर्म्स एक्ट एवं डकैती मामले में शशि ठाकुर पर तीन लाख, हत्या मामले में नीतीश कुमार पर दो लाख और गंगा महतो पर एक लाख का इनाम घोषित है. इसके अलावा कई अन्य अपराधियों पर इनाम की घोषिणा की गई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस द्वारा 34 फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की अनुशंसा की गई है. यह अनुशंसा पुलिस अधीक्षक बेगूसराय द्वारा की गई है. उन्होंने जिला के टॉप 34 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 21 लाख रुपये की पुरस्कार राशि घोषित की है.

बेगूसराय एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की: इस मामले में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसमें हत्या के आठ, डकैती के तीन, शराब माफिया के सात, बलात्कार के तीन, दहेज हत्या के नौ, एससीएसटी अत्याचार के चार अपराधी शामिल है.

सूचना देने वालों की पहचान रहेगी गुप्त: उन्होंने बताया कि इसमें फरार अपराधियों की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति/पुलिस मित्र/पुलिस कर्मी को पुरस्कार दिया जाएगा. सूचना देने वाले की व्यक्तिगत सूचना गुप्त रखते हुए उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया जायेगा.

"हम फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम देने वाले हैं. इन अपराधियों से जुड़ी सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. कुल 34 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हमने 21 लाख रुपए की राशि घोषित की है." - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

इस नंबर पर दे जानकारी: इस संबंध में सूचना देने हेतु एक सम्पर्क नम्बर 9431800011 जारी किया गया है. यह नंबर बेगूसराय का है. वहीं दूसरा नंबर बेगूसराय एंटी क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 7643992466, तीसरा बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 और बिहार सरकार द्वारा गंभीर अपराध और अपराधियों की सूचना हेतु जारी नम्बर- 14432 शामिल है.

ये रहे मुख्य अपराधी: एसपी योगेंद्र कुमार ने निम्नांकित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु घोषित पुरस्कार राशि के संबंध मे बताया कि डकैती के आरोपी महेश महतो उर्फ कामरेड पर दो लाख, हत्या मामले में नगीना महतो उर्फ नागो महतो पर तीन लाख, आर्म्स एक्ट एवं डकैती मामले में शशि ठाकुर पर तीन लाख, हत्या मामले में नीतीश कुमार पर दो लाख और गंगा महतो पर एक लाख का इनाम घोषित है. इसके अलावा कई अन्य अपराधियों पर इनाम की घोषिणा की गई है.

इसे भी पढ़े- बेगूसराय गोलीकांड: पुलिस ने फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की, सवाल- कहां हैं बंदूकबाज?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.