बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इसका वीडियो भी सामने आया है. सोमवार की देर शाम शराबी बेगूसराय शहर के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक पर खूब हंगामा किया. इस दौरान शराबी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने एक पुलिसकर्मी के साथ मिलकर शराब पी है. यह बात उसने एक पुलिसकर्मी की ओर इशारा करते हुए बताया. उक्त पुलिसकर्मी दूर जाकर खड़ा था. शराबी की पहचान संजीत शर्मा के रूप में हुई है, जो सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Watch Video: 'मालिक हम हई की तु हवे..' शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसवाले का हाईवोल्टेज ड्रामा
बेगूसराय में शराबी का हंगामाः पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी शराबी हंगामा करता रहा. खातोपुर से लेकर सदर अस्पताल तक हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. शराबी को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए. शराबी राह चलते लोगों को भी तंग कर रहा था और गाली-गलौज कर रहा था. पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर उसने धमकी भी दी कि जेल से आने के बाद उसे उठा लेगा.
'शब जगह मिलती है शराब': पूछे जाने पर शराबी ने बताया कि उसने अंग्रेजी शराब पी है. एक बोतल खरीदी थी. इसके बाद एक पुलिसकर्मी के साथ मिलकर पी है. उसने एक पुलिस वाले की ओर इशारा करते हुए बताया की उसके साथ शराब पी है. इस दौरान उसने यह भी बताया कि बिहार मे शराब बंदी नहीं है. घर बैठे शराब मिलती है. उसने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
"सूचना मिली थी कि एक युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है, जिसका मेडिकल जांच कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -पुलिस पदाधिकारी, लाखो सहायक थाना