बेगूसराय: बेगूसराय के सदर अस्पताल के सामने उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब एक युवक की डूबने से मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस ड्राइवर को पीट दिया. इस घटना के बाद काफी देर तक बवाल मचा रहा. जब होमगार्ड के जवान बीच बचाव करने पहुंचे तो परिजनों ने उनके साथ भी मारपीट करने लगे. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के पास का है.
"एम्बुलेंस ड्राइवर को प्राइवेट डॉक्टर के पास चलने को कह रहे थे, ताकि युवक की जान बचाई जा सके. एम्बुलेंस ड्राइवर उसे सदर अस्पताल लेकर आ गया. जिसके बाद उन लोगों की एम्बुलेंस ड्राइवर से कहा सुनी हो गई." - मृतक के परिजन
बेगूसराय सदर अस्पताल में मारपीट: बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान सिंघौल थाने क्षत्रे के रचियाही गांव के रहने वाले श्रवण कुमार की डूबने से मौत हो गई थी. मौत के बाद ड्यूटी में तैनात एम्बुलेंस से शव को बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. परिजन उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले जाना चाहते थे, लेकिन एम्बुलेंस चालक निजी डॉक्टर के पास ले जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद नाराज परिजन सदर अस्पताल पहुंचते ही ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे.
एंबुलेंस चालक और होमगार्ड जवान घायल: मारपीट से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. तभी एंबुलेंस ड्राइवर पीटता देख उसे बचाने पहुंचे होमगार्ड जवान के साथ भी परिजन मारपीट करने लगे. जिसके बाद होमगार्ड के जवान भी परिजनों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया. फिलहाल काफी देर तक सदर अस्पताल मे हो हंगामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.. जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रहा है. इस घटना के बाद एम्बुलेंस चालक और होमगार्ड जवानों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
"सिमरिया में तैनात थे. तभी डूबने से एक लड़के की मौत हो गई. डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक को लेकर जैसे ही चले तो परिजन सदर अस्पताल के बदले निजी डॉक्टर के यहां ले जाने की जिद करने लगे. मैंने इनकार कर जब युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंचा तो परिजनों ने मारपीट करने लगे और कपड़ा फाड़ दिया." - मुकेश कुमार, एम्बुलेंस ड्राइवर
"एंबुलेंस चालक से परिजनों ने मारपीट की है. जब हमलोग बीच बचाव करने पहुंचे तो हमलोगों से उलझ गये औरा डंडा आदि भी छीनने की कोशिश की."- ज्ञानचंद्र कुमार, होमगार्ड जवान
ये भी पढ़ें
Watch Video :बेगूसराय में दुकानदार की रंगबाजी, चैंबर में घुसकर सब रजिस्टार को पीटा
बेगूसराय: मंदिर में जुआ खेलने से रोका तो जुआरियों ने पूरा परिवार को पीटा
बेगूसराय: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 2 घायल, CCTV में कैद हुई तस्वीरें