ETV Bharat / state

Begusarai Crime: बखरी सीओ पर चाकू से हमला मामले का खुलासा, म्यूटेशन रद्द होने से परेशान था आर्मी जवान - ETV bharat news

बेगूसराय जिले के बखरी सीओ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रिटायर्ड आर्मी बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर के रहने वाले प्रताप सिंह के पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में चाकू से हमला मामले का खुलासा
बेगूसराय में चाकू से हमला मामले का खुलासा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 9:20 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने आज बखरी सीओ पर चाकू से हमला मामले में बड़ा खुलासा किया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि म्यूटेशन नहीं होने से नाराज युवक ने सीओ पर चाकू से हमला कर दिया था. बड़ी बात यह है कि पकड़ा गया युवक रिटायर्ड आर्मी का जवान है. आरोपी की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर के रहने वाले प्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गयी है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime : घर में घुसकर बखरी सीओ पर चाकू से किये कई वार, कुछ दिन पहले ही हुआ है तबादला

म्यूटेशन रद्द होने से था परेशान: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर मोहन कुमार अपनी एक कट्ठा जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए दौड़-धूप कर रहा था. लेकिन दो बार उसका म्यूटेशन सीओ द्वारा रद्द कर दिया गया. क्योंकि वह जमीन किसी एक अन्य पाटीदार के नाम पर था और उसका रसीद कटा हुआ था. नेहरू रजक के द्वारा जमीन का लगान भी जमा किया जा रहा था.

शरीर पर कई जगह चाकू से हमला: आर्मी का जवान इससे आहत होकर उसने सीओ के शरीर पर कई जगह चाकू से हमला कर दिया. एसपी ने बताया कि हमला के थोड़ी देर बाद ही मौके पर बखरी थाना प्रभारी और बखरी के डीएसपी चन्दन कुमार मौके पर पहुंच गए थे और अवधेश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.

सीओ पर म्यूटेशन करने का बना रहा था दबाव: एसपी ने बताया कि म्यूटेशन रद्द होने के बाद कई बार आरोपी द्वारा म्यूटेशन के लिए दबाव बनाया गया. इसी सिलसिले में आरोपी के द्वारा वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद हमलावर सीओ के बेडरूम में जा पहुंचा और बकझक करने लगा. फिर सीओ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत ठीक है. बताते चलें कि घायल सीओ का ट्रांसफर हो चूका है और वह बखरी के एक मकान में रह रहे थे

"बखरी सीओ पर चाकू से हमला मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार युवक रिटायर्ड आर्मी का जवान है. दो दफा म्यूटेशन रद्द होने से परेशान होकर चाकू से हमला कर दिया था. उनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है." - योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस ने आज बखरी सीओ पर चाकू से हमला मामले में बड़ा खुलासा किया है. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि म्यूटेशन नहीं होने से नाराज युवक ने सीओ पर चाकू से हमला कर दिया था. बड़ी बात यह है कि पकड़ा गया युवक रिटायर्ड आर्मी का जवान है. आरोपी की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर के रहने वाले प्रताप सिंह का पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गयी है.

ये भी पढ़ें: Begusarai Crime : घर में घुसकर बखरी सीओ पर चाकू से किये कई वार, कुछ दिन पहले ही हुआ है तबादला

म्यूटेशन रद्द होने से था परेशान: बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर मोहन कुमार अपनी एक कट्ठा जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए दौड़-धूप कर रहा था. लेकिन दो बार उसका म्यूटेशन सीओ द्वारा रद्द कर दिया गया. क्योंकि वह जमीन किसी एक अन्य पाटीदार के नाम पर था और उसका रसीद कटा हुआ था. नेहरू रजक के द्वारा जमीन का लगान भी जमा किया जा रहा था.

शरीर पर कई जगह चाकू से हमला: आर्मी का जवान इससे आहत होकर उसने सीओ के शरीर पर कई जगह चाकू से हमला कर दिया. एसपी ने बताया कि हमला के थोड़ी देर बाद ही मौके पर बखरी थाना प्रभारी और बखरी के डीएसपी चन्दन कुमार मौके पर पहुंच गए थे और अवधेश सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था.

सीओ पर म्यूटेशन करने का बना रहा था दबाव: एसपी ने बताया कि म्यूटेशन रद्द होने के बाद कई बार आरोपी द्वारा म्यूटेशन के लिए दबाव बनाया गया. इसी सिलसिले में आरोपी के द्वारा वहां से सभी लोगों के चले जाने के बाद हमलावर सीओ के बेडरूम में जा पहुंचा और बकझक करने लगा. फिर सीओ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. उनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत ठीक है. बताते चलें कि घायल सीओ का ट्रांसफर हो चूका है और वह बखरी के एक मकान में रह रहे थे

"बखरी सीओ पर चाकू से हमला मामले में गिरफ्तार युवक की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार युवक रिटायर्ड आर्मी का जवान है. दो दफा म्यूटेशन रद्द होने से परेशान होकर चाकू से हमला कर दिया था. उनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है." - योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.