बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चर्चित ब्रह्मदेव साह हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया था. सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि टीम घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी विकास कुमार, राजीव कुमार और राजेंद्र साह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि पूर्व के आपसी जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में शामिल अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
जमीन विवाद में हुई थी हत्या: उन्होंने बताया कि 12 नवंबर की शाम डंडारी थानान्तर्गत कटरमाला चौक के पास डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी साह के 45 वर्षीय पुत्र ब्रम्हादेव साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. अनन फानन में परिजनों ने जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
"ब्रह्मदेव साह हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया था. सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है." -योगेंद्र कुमार, एसपी
ये भी पढ़ें
Begusarai Crime : हत्या के आरोपी के घर पर तोड़फोड़, गोली लगने से हुई थी युवक की मौत