बेगूसराय: बेगूसराय जिले की वीरपुर थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. चार अगस्त को छौराही सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले रंजीत कुमार अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जगदर आया था. वीरपुर बाजार में मजार के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर सामान खरीदने लगा. तभी उसकी बाइक चोरी कर ली गयी.
इसे भी पढ़ेंः Watch Video : बेगूसराय में दिनदहाड़े बाइक लेकर भागा शातिर..CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज से मिली सुरागः पीड़ित ने इसकी शिकायत वीरपुर थाना में दर्ज करायी. इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि वीरपुर थानान्तर्गत हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन के साथ साथ तकनीकी अनुसंधान करते हुए मोटरसाइकिल चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की.
छह बाइक बरामदः चोरी की घटना में संलिप्त अपराधी बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी वार्ड नंबर 9 के रहने वाले अजय कुमार, बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर पूर्बी वार्ड नंबर 11 के रहने वाले राजा कुमार, खगड़िया जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास वार्ड नंबर 12 के रहने वाले रोहित कुमार को चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं चोरी करने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल यानि की कुल छह मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
अपराध स्वीकार कियाः इस दौरान पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि इनके गिरोह के द्वारा बेगूसराय, खगड़िया एवं समस्तीपुर जिला में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.